
केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री जितिन प्रसाद।
शाहजहांपुर, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। बस्ती के छात्र नेता आदित्य नारायण तिवारी की पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या में सीबीआइ जांच की मांग को लेकर दिल्ली तक पदयात्रा पर निकले उनके छोटे भाई विवेक नारायण तिवारी सोमवार को शहर पहुंचे। उन्होंने यहां केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के आवास परिसर में धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
बस्ती के एपीएन कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी की नौ अक्टूबर 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विवेक ने बताया कि उस समय जितिन प्रसाद ने घर आकर सांत्वना दी थी। परिवार को न्याय दिलाने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद कुछ नहीं हुआ। वह भाजपा में आए। प्रदेश और अब केंद्र सरकार में मंत्री भी बने, लेकिन अपना वादा भूल गए।
इसलिए बस्ती से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा शुरू की है। ताकि जितिन प्रसाद से मिलकर उन्हें किया हुआ वादा याद दिलाएं। उनके माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर इस प्रकरण में सीबीआइ जांच का अनुरोध करें, जिससे परिवार को न्याय मिल सके। यहां उनके आवास पर धरना भी इसीलिए शुरू किया था ताकि स्टाफ मंत्री से बात करा दे, पर पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें हटा दिया।
सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि विवेक को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वह धरने की जिद पर अड़े हैं, जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। उनके स्वजन से भी संपर्क किया जाएगा।