
Unnav News File Photo
उन्नाव [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] सिपाही भर्ती की परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थी के पिता (लखनऊ सचिवालय के लाइब्रेरियन) को स्कूल कर्मी व पुलिस ने जमकर पीटा। परीक्षा देकर बाहर निकली बेटी ने पिता की आपबीती सुन जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। महिला अभ्यर्थी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।
लखनऊ के सूर्य नगर निवासी स्वाती राजकीय बालिका इंटर कालेज में पिता राजवीर सिंह के साथ सिपाही भर्ती की परीक्षा देने पहुंची। स्वाती कक्षा के अंदर चली गई और पिता बाहर उसका इंतजार करने लगे। पिता के अनुसार कालेज के एक कर्मचारी ने उसे अंदर चलकर बैठने को कहा। सहजता से वह कर्मचारी के साथ चला गया।
पिता का आरोप है कि कर्मी बेहद नशे में था और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी उसे बाहर खींच ले गए और उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। छात्रा परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकली तो पिता ने उसे मामले की जानकारी दी।
पिता से अभद्रता से नाराज बेटी ने जमकर हंगामा किया और संबंधित केंद्र के कर्मी व पुलिस कर्मियाें पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल पीके मिश्र व सीओ सिटी सोनम सिंह ने कार्रवाई का भरोसा देकर उसे समझाया। युवती ने बताया कि वह लखनऊ में मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेगी। सीओ सोनम सिंह ने बताया कि हंगामा कर रही युवती को तहरीर देने को कहा गया पर वह इस पर तैयार नहीं हुई। यदि तहरीर देती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।