
Bijnor Kisan Express Accident File Photo
बिजनौर[TV47न्यूज़ नेटवर्क ] फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन रविवार तड़के चार बजे स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के 14 कोच ट्रैक पर रह गए जबकि आठ कोच इंजन के साथ आगे चले गए। गार्ड की सूचना पर करीब एक किलोमीटर आगे जाने के बाद चालक ने ट्रेन रोकी। बाद में ट्रेन को पीछे लाया गया और अलग हुए कोच को जोड़कर तीन घंटे बाद सुबह लगभग सात बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसान एक्सप्रेस के कोच एस-3 व एस-4 के ज्वाइंट में तकनीकी दिक्कत की वजह से ट्रेन का पिछला हिस्सा अलग हो गया था। स्योहारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर-धनबाद ट्रेन के कपलिंग को ठीक कर दिया गया है। ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए 200 से अधिक अभ्यर्थी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने तीन बसों के जरिए उन्हें परीक्षा केंद्रों तक भेजने की व्यवस्था की।
आगे रेलवे अधिकारीयों ने कहा कि किसान एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे कोई दूसरी ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल रेलवे इस घटना की जांच में जुट गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतर गए थे। यह हादसा ट्रेन इंजन पर एक बड़ा बोल्डर गिरने के कारण हुआ था।