
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ।
नोएडा, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। एनएच-9 से सेक्टर-62,63 के बीच मुख्य मार्ग पर पीक आवर में भीषण जाम लगता है। इस जाम से कैसे निजात मिले। इसके लिए शुक्रवार को कंसलटेंट कंपनी ने एक प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमें जाम से बचने के लिए कई सुझाव बताए गए। कंपनी ने ये प्रस्तुतीकरण नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष दिए। इस दौरान जीएम एसपी सिंह के अलावा डीजीएम श्री पाल भाटी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कंपनी के सुझाव के बाद सीईओ ने कहा कि एनएच-09 से सेक्टर-62, 63 के बीच मेरठ की तरफ से आने वाले वाहनों को नोएडा में प्रवेश पर लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाए। यहां बने सार्वजनिक शौचालय को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। यहां खड़े होने वाले थ्री व्हीलर को आगे शिफ्ट करते हुए प्रापर स्टैंड बनाया जाए। यहां प्रस्तावित एफओबी के लिए ट्रैफिक पुलिस से बातचीत की जाए। सेक्टर-62 की तरफ पड़ने वाले सोसाइटी के सामने सर्विस रोड के कच्चे भाग को पैदल लोगों के आरक्षित किया जाए।
मामूरा क्रासिंग को प्रस्तुतीकरण के अनुसार सिर्फ लेफ्ट टर्न का प्रावधान रखते हुए सुधार कराया जाए। एनएच-9 की सर्विस रोड के वाहनों को मेन लेन में जाने से रोका जाए। साथ एनएच-9 और एफएनजी मार्ग में प्रवेश करने वाले लेफ्ट टर्न चौड़ा किया जाए। दिल्ली मेट्रो के वाशिंग यार्ड के सामने टी पाइंट पर ठेली पटरी और थ्री व्हीलर वाहनों के द्वारा जाम को रोकने के लिए यहां ट्रैप्ड वाहनों का संचालन करने का ट्रायल किया जाए।