
पर्यटकों को लेकर नेपाल गई बस नदी में गिरी।
गोरखपुर, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। नेपाल के काठमांडु से पोखरा जा रही पर्यटकों से भरी बस शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे नेपाल के तनुहान जिले में अनियंत्रित होकर मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। गोरखपुर के केसरवानी ट्रैवेल्स से बुक कराई गई बस में महाराष्ट्र्र के 42 पर्यटक सवार थे। सभी यात्रियों के नदी में बहने की सूचना है।
चारु नाम के व्यक्ति ने गोरखपुर में तरंग चौक स्थित केसरवानी ट्रेवल के आफिस पर जाकर बस की बुकिंग कराई थी। सभी लोग प्रयागराज में बस पर सवार हुए थे। यहां से यह लोग पहले चित्रकूट गए। इसके बाद कई अन्य स्थलों पर घूमते हुए नेपाल पहुंचे थे।
गोरखपुर के पिपराइच स्थित तुरवा का रहने वाला मुर्तजा उर्फ़ मुस्तफ़ा बस चला रहा था, उसका भी अब तक पता नहीं चला है। दुर्घटनाग्रस्त बस (यूपी 53 एफटी 7623) धर्मशाला निवासी सौरभ केसरवानी की पत्नी शालिनी केसरवानी के नाम से है। नेपाल के तनुहान जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका -2 के ऐनपहारा में हुए हादसे के बाद नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हैं।