
Leopard Attack Bijnor File Photo
बिजनौर [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] गुलदार ने खेत पर गए एक किसान को मार डाला। गुलदार ने किसान का सिर के मांस के साथ ही एक हाथ की तीन अंगुलियां भी खाईं। आक्रोशित स्वजन व गांव वालों ने गुलदार से निजात दिलाने और उचित मुआवजे की मांग को लेकर शव बिजनौर मुरादाबाद हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।
हल्दौर थाने के गांव जलालपुर भूड़ निवासी कुलदीप का 40 वर्षीय पुत्र पिंकी गुरुवार शाम लगभग पांच बजे खेत पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। शुक्रवार को पिंकी का तहेरा भाई संजीव कुमार ट्यूबवेल चलाने गया था। वहां उसने खेत के अंदर पिंकी का शव पड़ा देखा। गुलदार ने उसे मारकर शव खाया था।
उसके सिर से खाल और मांस लगभग गायब ही था। पिंकी की मौत का पता चलने पर स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन व गांव वालों ने शव बिजनौर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। गांव वालों का कहना कि वन विभाग ने गुलदारों से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं कि
पिछले सप्ताह ही मारा था एक महिला को
गुलदार ने पिछले शनिवार को ही गांव पिलाना में गुलदार ने एक महिला संतोष देवी को खेत में मार डाला था। वह गांव गांव जलालपुर भूड़ से लगभग तीन किलोमीटर दूर है। वहां पर गुलदार पकड़ने के लिए कई पिंजरे लगे हैं।