
Prayagraj File Photo
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] सदर तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा को विजिलेंस टीम ने सिविल लाइंस सुभाष चौराहा के पास 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गयासुद्दीनपुर धूमनगंज निवासी सुमन देवी ने विजिलेंस में शिकायत किया था कि जमीन की पक्की नाप करने और उसकी रिपोर्ट देने के लिए राजस्व निरीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये घूस मांगा जा रहा है। शिकायत के आधार पर राजस्व निरीक्षक को ट्रैप किया गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा लिखा जा रहा है।