
Uttar Pradesh File Photo
मेरठ[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] एससी एसटी आरक्षण के उप वर्गीकरण को लेकर बसपा, भीम आर्मी, सपा, बहुजन जनता दल व अधिवक्ता एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट में एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपे। सहारनपुर में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। बसपा, भीम आर्मी, महिला उत्थान समिति और संविधान बचाओ ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाले और कोर्ट रोड, कलक्ट्रेट तिराहा और घंटाघर पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। उधर, बिजनौर में भारत बंद के एलान का कोई खास असर नहीं दिख रहा। बंद का एलान करने वाले संगठन जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंप दिया। बाजार बंद के नाम पर कुछ दुकानें व्यापारियों ने कुछ देर के लिए जरूरी बंद की।
उधर, बुलंदशहर में भारत बंद का कोई प्रभाव नहीं रहा। जिले के सभी बाजार खुले व वाहनों का संचालन हुआ। भीम आर्मी, बसपा व सपा के लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। शामली में भी भारत बंद का कोई प्रभाव नहीं रहा। जिले के सभी बाजार खुले व वाहनों का संचालन हुआ। बसपा व सपा के लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
बागपत में भी भारत बंद बेअसर रहा। सारे बाजार और शैक्षिक व व्यावसायिक संस्थान खुले रहे। बंद का आह्वान करने वाले दलों व समूहों ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपे। मुजफ्फरनगर में भी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर मुजफ्फरनगर में भारत बंद का कोई प्रभाव नहीं रहा।