
Varanasi News
इटावा [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] इटावा- कानपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम पिलखर के पास आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार पीछे से सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी । जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई, तीन लोग घायल हो गए । कार में कुल सात लोग सवार थे जिसमें दो बच्चे शमिल हैं। कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ने सड़क किनारे शौच क्रिया करने के लिए ट्रक रोका था। कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा थी । कार में सवार एक महिला और दो बच्चों को गंभीर हालत में प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। हादसे का कारण चालक को नीद की झपकी आ जाना बताया जा रहा है।
मृतकों में 52 वर्षीय शिवनारायण पुत्र मैयादीन निवासी एचआना महोबा और उनकी 50 वर्षीय पत्नी शोभारानी, 60 वर्षीय रामौतार पुत्र ग्यासीराम निवासी परा लदार, थाना वीना हमीरपुर, कार चालक 35 वर्षी आशु पुत्र मोहन लाल निवासी मेरठ हैं।
इकदिल थाना पुलिस ने कार में फंसे चारों शवों को कार से काटकर बाहर निकाला। सूचना के एक घंटे बाद भी मौके पर सरकारी एंबुलेंस न पहुंचने पर शव सरकारी जीप से मोर्चरी भेजे गए। थानाध्यक्ष भीमसेन पौनिया ने बताया कि कार टैक्सी परमिट की है, जिस पर हरियाणा का पता अंकित है। जानकारी मिली है कि कार हमीरपुर जा रही थी।