
Mahakumbh Preparation File Photo
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] महाकुंभ 2025 के मद्देनजर रेलवे काफी काम करवा रहा है। प्रयागराज जंक्शन का प्लेटफार्म दुुरुस्त करने के साथ यात्रियों के बैठने, एफओबी को दुरुस्त करने के साथ तमाम कार्य कराए जा रहे हैं। उसका निरीक्षण करने के लिए मंगलवार की सुबह रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष व सीईओ जया वर्मा प्रयागराज आयी हैं।
वह जंक्शन की व्यवस्था का निरीक्षण कर रही हैं। महाकुंभ को लेकर सबसे बड़ी जिम्मेदारी रेलवे पर है। सबसे ज्यादा श्रद्धालु ट्रेनों से आएंगे। इसीलिए महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 960 करोड़ रुपये के कार्य कराए जा रहे हैं। जया वर्मा को सारे कार्यों का प्रजेंटेशन दिखाया जा रहा है।
इसके अलावा वह सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, नैनी, छिवकी, प्रयागराज संगम, झूंसी, रामबाग स्टेशनों पर कराए जा रहे कार्यों को देखेंगी। अमृत स्टेशन के रूप में चयनित प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन की बन रही नई बिल्डिंग की गुणवत्ता को परखेंगी।
निरीक्षण के बाद वह एनसीआर, एनईआर व एनआर के जीएम तथा विभिन्न मंडलों के डीआरएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ हैं।