
Varanasi News
उन्नाव[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रात करीब दो बजे इनोवा कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा बस से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई। चालक घायल हो गया। चालक को झपकी लगने से हादसे की बात सामने आई है।
देवरिया जिला के सुंदा गांव निवासी 50 वर्षीय सत्येंद्र प्रजापति 48 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के साथ इनोवा क्रिस्टा कार से आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे थे। कार बिहार के जिला सिवान के थाना नैरवा के इंग्लिश गांव निवासी चालक नीरज पुत्र प्यारेलाल चला रहा था। सतेंद्र ने गुजरात से नई इनोवा क्रिस्टा कार खरीदी थी। और उसी से पत्नी के साथ देवरिया लौट रहे थे।
रात करीब दो बजे कार अचानक अनियंत्रित हो डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ से यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर बस से टकरा गई। हादसे में सत्येंद्र व उर्मिला की मौके पर मौत हो गई। यूपीडा कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिवंगत के स्वजन को घटना की जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चालक को सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया है। सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि कार चालक को झपकी लगने से हादसे की बात सामने आ रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।