
टीवी 47 न्यूज, फाइल फोटो।
बागपत [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] प्रेम संबंधों के विरोध पर युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ अपने भाई को टक्कर मार कर कार से कुचल दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता ने तहरीर कोतवाली में दी है।
बड़ौत में नवयुग कालोनी के रहने वाले देवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके शादीशुदा बेटे सुमित तोमर का प्रेम प्रसंग मेरठ में गंगानगर की रहने वाली इंशा मंजूर पुत्री मंजूर अहमद से चल रहा है। सुमित परिवार के लोगों के साथ आए दिन मारपीट व गाली गलौज करता रहता है।
16 अगस्त को दोपहर एक बजे उसका दूसरा बेटा अमित कोताना रोड पुराने छपरौली बस स्टैंड पर अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। उसी दौरान उसका बेटा सुमित और इंशा मंजूर कार से वहां पहुंचे। इंशा मंजूर ने प्रेम संबंधों का विरोध करने पर अमित के साथ गाली गलौज करते हुए सुमित को उसे मारने के लिए उकसाया।
देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान सुमित ने अमित के ऊपर कार चढ़ा दी जिसके बाद वह घायल हो गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि देवेंद्र सिंह की शिकायत के बाद पूरी घटना की जांच की जा रही है