
बुलंदशहर [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। साइबर ठग किसी को भी अपना निशाना बना सकते हैं। इसलिए सावधान हो जाइए। साइबर ठगों ने भाजपा के सदर विधायक के क्रेडिट कार्ड से दो लाख 65 हजार रुपये ठग लिए। विधायक ने अज्ञात ठगों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके पास अमेरिकन एक्सप्रेस का क्रेडिट कार्ड है। पांच अगस्त को उनके मोबाइल पर काल करके कालर ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताया और अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी की। उन्होंने विश्वास करते हुए कालर को बैंक अधिकारी समझते हुए बात की। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से जुड़े बैंक खाते से बिना किसी ओटीपी के आए तीन बार में 2,65,824 रुपये अन्य किसी खाते में स्थानांतरित हो गए।
इसके बाद उन्होंने संबंधित बैंक के कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही एसएसपी श्लोक कुमार को मामले से अवगत कराया। विधायक की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।