
टीवी 47 न्यूज लोगो।
वाराणसी [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] ज्ञानवापी परिसर की अतिरिक्त सर्वे कराने की वाद मित्र की अपील पर शुक्रवार को सुनवाई टल गई। नागपंचमी पर्व पर बार एसोसिएशन द्वारा पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं करने की घोषणा के चलते उक्त अपील पर सुनवाई नहीं हो सकी।
सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक) प्रशांत कुमार सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तिथि मुकर्रर की है। वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी द्वारा अपनी अपील पर पक्ष रखा जा रहा है। उनकी बहस पूरी न होने पर अदालत ने इसे जारी रखते हुए नौ अगस्त की तिथि मुकर्रर की थी।
ज्ञानवापी में नए मंदिर के निर्माण और हिंदूओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने को लेकर स्वयंभू विश्वेश्वर ज्योर्तिलिंग की ओर से स्व. पं. सोमनाथ व्यास एवं अन्य ने वर्ष 1991में मुकदमा दायर किया था इस मुकदमे में वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने ज्ञानवापी परिसर की एएसआइ से अतिरिक्त सर्वे कराने की अपील की है।