
Top 10 news
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
➡️लखनऊ-CM योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, लोकतांत्रिक रीति से धरना-प्रदर्शन स्वीकार- सीएम योगी, इसकी आड़ में अराजकता की छूट किसी को नहीं- सीएम, शुचिता के साथ होगी पुलिस भर्ती परीक्षा- सीएम योगी, बाढ़ राहत सामग्री की गुणवत्ता खराब मिली तो कार्रवाई तय, अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटें-सीएम योगी, रक्षाबंधन पर बहनों को दिया निःशुल्क बस यात्रा का उपहार, ‘13-15 अगस्त तक हर घर फहरायेगा विश्व तिरंगा प्यारा’, फेक न्यूज़ का तथ्यों के साथ खंडन होना चाहिए- सीएम
➡️लखनऊ-सीएम योगी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी, कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई टीम इंडिया-CM, आप हमारे चैंपियन हैं,भारत को आप पर गर्व है-C
➡️लखनऊ-5 केडी सीएम आवास पर सीएम योगी ले रहे बैठक, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की कर रहे समीक्षा, DGP प्रशांत कुमार,ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मौजूद, ADG, जिलों के SSP और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े, मंडल आयुक्त, नगर आयुक्त,डीएम भी वीसी के जरिए जुड़े, कई विभागों के प्रमुख सचिव भी बैठक में हैं मौजूद, नमामि गंगे विभाग के मंडल, जिला स्तर के अधिकारी जुड़े, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी बैठक में मौजूद
➡️लखनऊ -PAC मध्य जोन की तैराकी-क्रॉसकंट्री टूर्नामेंट का समापन, IG पीएसी आशुतोष कुमार समापन कार्यक्रम में शामिल, विजेता टीम और खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, महानगर 35वीं वाहिनी पीएससी में हुआ आयोजन , 10 टीमों के 187 खिलाड़ी टूर्नामेंट में हुए शामिल
➡️लखनऊ-न्यू हैदरगंज प्रथम में गंदे पानी की हो रही सप्लाई , न्यू हैदर गंज के अमन विहार में गंदा पानी आ रहा, 15 दिनों से लोग नगर निगम में कर रहे शिकायतजलकल की लापरवाही से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
➡️महराजगंज-भारत नेपाल सीमा पर देवी,देवताओं की मूर्तियां बरामद, पीली धातु से बनी 113 देवी,देवताओं की मूर्तियां बरामद, एसएसबी जवानों ने संदिग्धों को रोका, फेंककर भागे तस्कर, भारत से नेपाल जा रहे 2 युवक मूर्तियां फेंककर भागे, एसएसबी ने सभी मूर्तियों को कस्टम को किया सुपुर्द, सीमा से सटे ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी का मामला
➡️हमीरपुर-थाना मुस्करा पुलिस बिच्छू गैंग के सामने नतमस्तक, 6 बदमाशों ने महिला को तमंचा दिखाकर मंगलसूत्र लूटा, बाइकर्स गैंग ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, मंगलसूत्र छीनकर छिमोली तिराहे की तरफ भागे बाइकर्स, आए दिन राठ और सरीला इलाके में हो रही वारदातें, थाना मुस्करा इलाके के बड़वा गांव रोड का मामला
➡️दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह ने हॉकी टीम को बधाई दी, हॉकी में हम कांस्य पदक जीत गए हैं- संजय सिंह, भारतीय हॉकी टीम को बधाई, हमें गर्व है- संजय, समस्त देशवासियों को इस जीत की बधाई-संजय
➡️दिल्ली-मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला कल, सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10.30 बजे सुनाएगी फैसला , CBI और ED केस में जमानत पर कल आएगा फैसला, शराब घोटाले में सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से हिरासत में , सिसोदिया को निचली अदालत और HC से नहीं मिली राहत
➡️दिल्ली-PM मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी, हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया-पीएम मोदी, ये जीत आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी- पीएम
➡️दिल्ली-सीएम पुष्कर धामी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से भेंट की, राज्य की लंबित हाइड्रो परियोजनाओं के संबंध में की चर्चा, अलकनंदा,भागीरथी नदी घाटी में प्रस्तावित है परियोजनाएं, उत्तराखंड के आर्थिक विकास के लिए जल महत्वपूर्ण संसाधन-CM, हाइड्रो प्रोजेक्ट सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि का कारक-CM
➡️दिल्ली-PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस के शुभकामनाएं दी, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख बने हैं मो.यूनुस, पीएम मोदी ने हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की, नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं-पीएम मोदी
➡️ढाका-बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ, मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के ‘मुखिया’, चीन-US ने यूनुस सरकार का समर्थन किया, बंग भवन में यूनुस सरकार ने शपथ ली
➡️पेरिस-पेरिस ओलंपिक में भारत का चौथा मेडल, ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम का कमाल, भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराया, भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में ब्रान्ज जीता, भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे, लगातार दूसरे ओलंपिक में भारत ने कांस्य पदक जीता
➡️ Bangladesh Unrest: ‘7200 से अधिक छात्र भारत लौटे’, केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में दिया जवाब
➡️ Caller Name: जल्द दिखने लगेगा मोबाइल पर कॉल करने वाले का नाम, मंत्री बोले- सुविधा के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदम
➡️ वायनाड लैंडस्लाइड में 138 लोग अब भी लापता:10वें दिन रेस्क्यू जारी; PM मोदी 10 अगस्त को पीड़ितों से मिलेंगे; राहुल-प्रियंका मिल चुके
➡️ जैसलमेर में आसमान से गिरी वस्तु, हुआ तेज धमाका, इलाके में दहशत का माहौल
➡️ RBI का बड़ा फैसला, UPI टैक्स पेमेंट लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की
➡️ इन लोगों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया; कांग्रेस पर भड़क गईं विनेश फोगाट की बहन