
टीवी 47 की फाइल फोटो।
बरेली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
डेढ़ सौ रुपए के विवाद में सेवानिवृत्त दारोगा के बेटे की हत्या कर दी गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है। इज्जतनगर पुलिस के अनुसार, धौरेरामाफी निवासी अरुण शर्मा उर्फ अनुज के दोस्त शिवम चौधरी ने बताया कि बैरियर टू भट्टी पर शराब पीकर घर को लौट रहे थे। तभी गांव के पास रहने वाले राहुल से अरुण ने दिए गए उधार डेढ़ सौ रुपए वापस मांगे। इस पर विवाद शुरू हो गया। फिर अरुण को जान से मारने की धमकी देकर राहुल चला गया। कुछ देर बाद राहुल दोस्त बसु और ख्वाजा के साथ आ धमका। लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर भाग खड़े हुए। आनन फानन में अरुण को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।