
टीवी 47 फाइल फोटो।
मथुरा [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। मथुरा में एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव मारा गया। ये बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और कई गैंग के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर किलिंग करता था। इस पर करीब 40 मुकदमे दर्ज थे।
माफिया मुख्तार अंसारी, सिवान के मोहम्मद शहाबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गिरोह के शार्प शूटर रह चुके मऊ के पंकज यादव को बुधवार सुबह एसटीएफ और फरह पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पंकज 20 हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके पास से एक लाइसेंसी और एक विदेशी पिस्तौल बरामद की है।
मऊ जिले के थाना रानीपुर के गांव ताहिरपुर के रहने वाले पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शहाबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गिरोह का शार्प शूटर रह चुका था। उसे पकड़ने के लिए वाराणसी एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बुधवार सुबह चार बजे पंकज यादव अपने साथी के साथ कहीं जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ आगरा और फरह पुलिस ने आगरा – दिल्ली राजमार्ग पर ब्रज की रसोई के आगे रोषू गढ़ी के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस के मुताबिक एक घंटे चली मुठभेड़ में पंकज ने ने 10 राउंड गोलियां चलाई। मुठभेड़ के दौरान उनका साथी भागने में कामयाब हो गया। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से पंकज यादव वहीं ढेर हो गया। एसटीएफ आगरा के राकेश यादव ने बताया, फरार हुए साथी की पहचान की जा रही है।