
News@7 file photo
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
➡️लखनऊ -सीएम योगी ने कृषि विभाग की बैठक में दिए निर्देश, कृषि-सहायक सेक्टरों को बदलेगी एग्रीस परियोजना, देश के कृषि सेक्टर का पॉवरहाउस है यूपी- सीएम, पूर्वांचल के 21 और बुंदेलखंड के 7 जिलों के लिए पहल, फसलों की उत्पादकता वृद्धि,कृषि में निवेश बढ़ाने की योजना, कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने की योजना-CM, जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सपोर्ट हब की स्थापना-CM, ‘विश्वबैंक के सहयोग से 4000 करोड़ की नई परियोजना’, 10 लाख किसानों को प्रत्यक्ष सहायता मिलेगी-CM, 1 लाख से अधिक मछुआरे परिवारों को मिलेगी सहायता.
➡️लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कारवाई, अवैध निर्माण पर चिनहट,इंदिरा नगर,PGI में कारवाई, आशियाना और सुशांत गोल्फ सिटी में हुई कारवाई ,वेयर हाउस, 8 रो-हाउस LDA ने किए सील, बगैर मानचित्र के भवन,2 व्यावसायिक निर्माण सील
➡️लखनऊ-मेनका गांधी की चुनाव याचिका की पोषणीयता पर आदेश सुरक्षित, मेनका गांधी ने सांसद रामभुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी, मेनका गांधी के वकील ने विलंब से याचिका दाखिल करने पर माफी मांगी, कोर्ट से माफ़ी मांगते हुए मेरिट पर याचिका सुनने का आग्रह किया, मेनका गांधी के वकील ने तर्क और नज़ीर भी पेश की, राम भुआल निषाद पर मुकदमे छिपाने का आरोप लगाया गया, राम भुआल निषाद का निर्वाचन रद्द करने की याचिका में मांग, सुनवाई के बाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने आदेश सुरक्षित रखा
➡️लखनऊ-अयोध्या से आई पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट जारी, दोपहर 3 बजे क्वीन मैरी में भर्ती कराया गया-KGMU, रोगी की प्राथमिक जांचें की गई हैं-KGMU, विशेषज्ञों की टीम रोगी की स्थिति का आंकलन कर रही-KGMU, रोगी को उचित इलाज दिया जा रहा है-KGMU
➡️अयोध्या-सीएम योगी कल दो दिवसीय अयोध्या दौरा, 4 बजे सीएम पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, 4:10 बजे करेंगे हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन, 4:30 बजे करेंगे राम लला का दर्शन पूजन, 5:15 बजे करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, 6.50 बजे सर्किट हाउस में पदाधिकारी से करेंगे मुलाकात, 7:30 से 8 बजे तक विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण, सरयू अतिथि गृह में सीएम करेंगे रात्रि विश्राम, 7 अगस्त को परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पहुंचेंगे, रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर करेंगे पुष्पांजलि, 10.30 बजे दिगंबर अखाड़ा में परमहंस की मूर्ति का करेंगे अनावरण
➡️वाराणसी-वाराणसी में खोला गया देश का पहला ट्री बैंक, बैंक में पेड़ जमा करने और लेने का है प्रावधान, ट्री बैंक में होगा पौधा लगाने वालों का लेखा जोखा, पौधा लगाने के बाद किया जाएगा मॉनिटरिंग, बैंक के कर्मियों के द्वारा किया जाएगा मॉनिटरिंग, वाराणसी में बैंक की 5 शाखाओं का भी हुआ उद्घाटन, एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने किया उद्घाटन
➡️प्रयागराज-पूर्व सपा विधायक सईद अहमद को बड़ा झटका, MP-MLA कोर्ट से सईद अहमद को 5 साल की सजा, सईद अहमद के साथ मो.आजाद को 5 साल की सजा, न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने का आदेश, 30 साल बाद MP-MLA कोर्ट ने सुनाई सजा, साल 1994 में दोनों पर मुकदमा दर्ज हुआ था
➡️चंदौली-डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने किया सराहनीय पहल, प्रतिभाओं को निखारने के लिए तैयार हुआ बैडमिटन कोर्ट, 18 साल से नीचे के युवाओं को मिलेगी नि:शुल्क सुविधा, डीएम ने बताया बैडमिंटन को खिलाड़ियों के लिए लाभकारी , प्रतिभाओं को निखारने के लिए डीएम की पहल सराहनीय, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने किया कोर्ट का उद्घाटन
➡️बहराइच -8 महीने बाद कब्र खोदकर निकाला गया युवक का शव, डीएम मोनिका के आदेश के बाद निकाला गया युवक शव, पिता ने दो दोस्तों पर हत्या किए जाने का लगाया आरोप, लोधियाना में एक फैक्ट्री में काम करना था मृतक युवक , दोस्त द्वारा साधारण मौत की परिजनों को दी गई थी सूचना, शव को गांव स्थित एक कब्रिस्तान में दफनाया गया था, देहात कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर का रहने वाला था मृतक राजाराम
➡️गाजियाबाद-हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मिले NSA, NSA अजित डोभाल ने शेख हसीना से मुलाकात की, मुलाकात के बाद अजित डोभाल हिंडन एयरबेस से निकले, दिल्ली के लिए रवाना हुए NSA अजित डोभाल, डेढ़ घंटे से हिंडन एयरबेस पर हैं शेख हसीना, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत आईं शेख हसीना, एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा भी एयरबेस से निकले
➡️गाजियाबाद-हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना अभी भी मौजूद, शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर खड़ा है बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत आईं शेख हसीना, हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स अफसरों ने रिसीव किया, शेख हसीना का विमान C130J हिंडन एयरबेस पर लैंड
➡️ढाका-ढाका में भयंकर अराजकता और तोड़फोड़, सरकारी इमारतों को आग लगा रहे आंदोलनकारी, मंत्री आवास आग के हवाले कर रहे हैं आंदोलनकारी, ढाका की सड़कों पर हमले हो रहे हैं
➡️दिल्ली-पीएम आवास पर चल रही महत्वपूर्ण बैठक खत्म, बांग्लादेश के हालात पर बैठक में हुई चर्चा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद, NSA अजीत डोभाल,विदेश मंत्री जयशंकर रहे मौजूद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बैठक में थी मौजूद
➡️दिल्ली-कल बांग्लादेश पर बयान दे सकते हैं जयशंकर , कल संसद में बयान दे सकते हैं एस.जयशंकर , बांग्लादेश के हालात पर भारत सरकार अलर्ट , नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विशेष अलर्ट घोषित
➡️अहमदाबाद-अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने QIP से 8,373 करोड़ जुटाए, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने इसकी घोषणा की, सूचीबद्ध होने के बाद पूंजी बाजार में पहली इक्विटी वृद्धि , AESL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंदर्प पटेल ने कहा, यह बिजली की बढ़ती के लिए सकारात्मक संकेत हैं-पटेल, भारत के ऊर्जा संक्रमण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दर्शाती है, ‘अंतिम उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचाने में क्रांति ला रहे है’, AESL को 2024-25 की पहली तिमाही में 73% शुद्ध लाभ वृद्धि, राजस्व में सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई