
Prayagraj file photo
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क] रविवार रात फाफामऊ के गंगा विहार कॉलोनी में 24 वर्षीय प्रतियोगी परीक्षा के छात्र शिव प्रसाद यादव उर्फ नाचू की हत्या कर दी गई। हमलावर ने गर्दन पर रॉड से वार किया था। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम को खून से सना रॉड मिला है। परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया, लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मोरहू गांव के किसान सरजू प्रसाद यादव के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे छोटा बेटा शिव प्रसाद यादव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और घर से करीब एक किलोमीटर दूर अपने रिश्तेदार मुकेश यादव के घर रहता था। मुकेश और उसका परिवार घर पर नहीं था। शिव प्रसाद रोजाना दोपहर और रात को खाना खाने घर आता था।
रविवार रात जब वह घर नहीं लौटा तो उसके बड़े भाई रामकुमार ने रात करीब साढ़े नौ बजे उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद रामकुमार मुकेश के घर पहुंचा। उन्होंने सामने का गेट थोड़ा खुला पाया और बरामदे में शिव प्रसाद का खून से लथपथ शव देखा। उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था।
कुछ ही देर में फाफामऊ थानाध्यक्ष अश्विनी सिंह और एसीपी थरवई चंद्र पाल सिंह पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई और जांच में बरामदे के एक कोने में खून से सना रॉड मिला। डीसीपी गंगनगर अभिषेक भारती भी पहुंचे और परिवार से बात की, जिन्होंने किसी दुश्मनी से इनकार किया। पड़ोसी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। हालांकि, कुछ लोगों ने बताया कि रात 8:45 से 9:20 बजे तक बिजली गुल थी, जिससे लगता है कि हत्या इसी दौरान हुई होगी। पुलिस को यह जानकारी सही लगी, क्योंकि फर्श पर खून सूखा नहीं था।