
400 crore Fraud Case File Photo
प्रयागराज[ TV 47 न्यूज नेटवर्क] निहारिका वेंचर्स कंपनी के प्रबंध निदेशक और 400 करोड़ से अधिक के घोटाले के आरोपी अभिषेक द्विवेदी को शिवकुटी पुलिस ने रविवार को पुलिस रिमांड में ले लिया। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि निहारिका ने दो दिन पहले बेटे को जन्म दिया है और फिलहाल उसकी हालत ठीक नहीं होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल का नाम पूछने पर अभिषेक ने नहीं बताया।
शिवकुटी पुलिस गोविंदपुर निवासी अभिषेक को नैनी सेंट्रल जेल से पूछताछ के लिए थाने लाई। अभिषेक ने बताया कि जब केस दर्ज हुआ था, तब निहारिका गर्भवती थी। हाल ही में उसे पता चला कि उसने बेटे को जन्म दिया है। यह जानकारी किसने दी, यह पूछने पर वह चुप हो गया। निहारिका का पता लगाने में जुटी पुलिस ने उसके अस्पताल में भर्ती होने के बारे में पूछताछ की, लेकिन अभिषेक ने स्पष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस के सामने अभिषेक द्विवेदी उगलेगा सच, 400 करोड़ का घोटाले से उठेगा पर्दा
उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि निहारिका की तबीयत ठीक होने पर वह सरेंडर कर देगी। शिवकुटी थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि अभिषेक 17 घंटे की पुलिस रिमांड पर है, इस दौरान पूछताछ और दस्तावेजों की जांच जारी है।