
Varanasi News
इटावा [ TV47 न्यूज नेटवर्क ]
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किमी संख्या 129 पर चालक को नींद आ जाने के कारण कार और बस में टक्कर हो गई। कार अनियंत्रित होकर विपरीत लेन में जा घुसी और लखनऊ से दिल्ली जा रही बस से जा टकराई। टक्कर लगने से स्लीपर बस पलट गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हो गए। घायलों को सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है। हादसा रात करीब एक बजे हुआ। बस में 60 और कार में छह लोग सवार थे।
सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों में कार के तीन और बस के तीन यात्री शामिल हैं। मरने वाले कार यात्रियों में प्रद्युम्न (24) पुत्र अरविंद सिंह निवासी ठिटोली, तालग्राम, कन्नौज; कन्नौज के तालग्राम के गढ़िया ऊसर निवासी मोनू (25) पुत्र ब्रजेश प्रताप सिंह और मोनू की मां चंदा (50) हैं। मरने वाले बस यात्रियों में ओम प्रकाश (50) पुत्र अशर्फी निवासी भरसारिया, खीरी, लखीमपुर खीरी, राजू साह, जायस, अमेठी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तीन घायल कार यात्रियों- माधवन, मोहित और लाला के साथ ही मामूली रूप से घायल 42 बस यात्रियों को सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्री उन्हें उपलब्ध कराए गए अन्य वाहनों से वापस लौट गए हैं। वर्मा ने कहा कि, प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद आ जाना प्रतीत होता है, जिससे कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गई, जिससे बस पलट गई। कार यात्री राजस्थान की यात्रा से कन्नौज लौट रहे थे, जबकि बस रायबरेली से नई दिल्ली जा रही थी