
ब्रेकिंग न्यूूज।
सहारनपुर [ TV47 न्यूज़ नेटवर्क]
पुआंकरका के सीएचसी प्रभारी और अकाउंटेंट को 92 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
डॉक्टर और अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर विजिलेंस की टीम उन्हें देहात कोतवाली थाने ले गई है।
यह मामला देहात कोतवाली थाने के पुआंकरका सीएचसी का है।
विजिलेंस मेरठ के एसपी ने बताया कि सीएचसी प्रभारी और अकाउंटेंट के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसके चलते आज छापेमारी की गई। उन्हें 92 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। साथ ही, कार्यालय से 21 लाख रुपए बरामद किए गए, जिसकी जांच की जा रही है।