
डैम फटने से पार्वती नदी उफान पर!
कुल्लु [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] बीती रात हुई भारी बारिश के कारण कुल्लु जिले के मलाणा में स्थित पॉवर प्रोजेक्ट 1 का डैम फट गया। डैम के फटने से पार्वती नदी में अचानक बाढ़ आ गई है, जिससे भुंतर और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति गंभीर हो गई है। प्रशासन ने क्षेत्र के निवासियों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है और बचाव कार्य जारी हैं।
सभी नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई है। बताया जा रहा कुल्लू जिले के निरमंड इलाके के बागीपुल में 8-10 मकान बह गए हैं। जिसमें पटवार खाना, होटल, दुकानें भी शामिल हैं। बागीपुल में सात से दस लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें एक ही परिवार के सात लोग लापता बताए जा रहे हैं।
तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं। कोयल खड्ड तक सर्च अभियान शुरू किया जा रहा है। निरमंड में कई पुल बह गए हैं, अधिकतर सड़कें बंद हैं। बागीपुल में बस स्टैंड का नामोनिशान मिट गया है। 15 गाड़ियां पानी में बह गई हैं। यही नहीं पार्वती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं ।