
आरएलपी सुप्रीमो और नागौर लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल।
नई दिल्ली [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] आरएलपी सुप्रीमो और नागौर लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पर सदन के अंदर उनसे बदसुलूकी करने का आरोप लगाया है। बेनीवाल ने कहा रेल मंत्री ने मुझे धमकी दी … मेरे साथ बदतमीज़ी की, मेरी तरफ इशारे करके कहा आप बाहर जाइए, मैं आपको देख लूंगा…यह बहुत बड़ा बदतमीज़ मंत्री है।’ उनका ये बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है। आइये अब पाठकों को बताते हैं की आखिर पूरा मामला है क्या ?
दरअसल इस मसले की शुरुआत तब हुई जब जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लोको पायलट को लेकर बनाई गई व्यवस्था और रेलवे में किए जा रहे सुधार के बारे में सदन को बता रहे थे। इसी दौरान विपक्षी सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री को रील मंत्री कहकर संबोधित किया। बेनीवाल के इस कथन के बाद अश्विनी वैष्णव भड़क गए और उन्होंने भी जवाब देते हुए कहा, “हम लोग केवल रील बनाने वाले नहीं हैं, हम मेहनत करने वाले लोग हैं, काम करने वाले लोग हैं। आपकी तरह केवल रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं हैं। चुप बैठो एकदम।’