
ब्रजघाट में भीड़भाड़ के बीच वाहन में लदे डीजे में लगी आग!
अमरोहा, [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। ब्रजघाट में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़-भाड़ के दौरान एक वाहन में लदे डीजे में अचानक आग लग गई। घटना से खलबली मच गई। वाहन में सवार कांवड़ियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गुरुवार की रात ब्रजघाट में महाशिवरात्रि पर जल भरने के लिए भारी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान शिवभक्तों के जत्थे बड़े-बड़े डीजे के साथ आ-जा रहे थे। इसी क्रम में रात करीब डेढ़ बजे मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के कुछ शिवभक्त भी एक कैंटर में डीजे लादकर लाए थे। जब वह गंगा पुल पार कर गढ़मुक्तेश्वर की दिशा में पहुँचे तो अचानक आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
वाहन में सवार शिवभक्तों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। डीजे में आग का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी नीतेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि घटना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हुई है। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।