
Azam Khan File Photo
रामपुर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां सहित नौ लोगों को डूंगरपुर प्रकरण के पांचवें मामले में राहत मिल गई है। न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी को बरी कर दिया है। सपा सरकार में वर्ष 2016 में शहर की डूंगरपुर कालोनी में गरीबों के लिए आसरा आवास बनवाए थे। इसके लिए पहले से बने कुछ मकानों को सरकारी जमीन पर कब्जा बताकर ध्वस्त कराया गया। बेघर 12 लोगों ने 2019 में भाजपा सरकार में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए थे। इनमें चार मुकदमे में फैसला आ चुका है। दो में सजा हुई है, दो में सभी दोषमुक्त हुए हैं।