
ब्रेकिंग न्यूज।
सहारनपुर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि सभी सीएससी जन सेवा केन्द्रों पर दी जा रही सर्विसेज की रेट लिस्ट पेंट या ब्रांडिंग के माध्यम से चश्पा होनी अनिवार्य है। सभी केन्द्र पर सीएससी की सभी सर्विसेज की ब्रांडिंग होना अनिवार्य है। सभी केन्द्रों पर जो भी प्रमाण पत्र आवेदित किए जा रहे है उनका रिकार्ड, ली गई फीस एवं ग्राहक के हस्ताक्षर के साथ होना अनिवार्य है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने सभी सीएससी जन सेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित किया कि निर्धारित नियमों के अनुसार ही अपने सेंटर संचालित करें। अगर निरीक्षण के दौरान नियमों के अनुसार सेंटर संचालित होता नहीं पाया गया तो तत्काल लखनऊ मुख्यालय को अवगत कराते हुए सेंटर निरस्त कर दिया जाएगा।