
कैबिनेट मंत्री नंदी । फाइल फोटो।
कनौज [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] दिल्ली से लखनऊ जा रहे कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के पुत्र और बहू की बेकाबू कार एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों जख्मी हो गए। उनको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां जरूरी इलाज के बाद दोनों को लखनऊ भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद कार ने कई पलटी खाईं। हादसे में अभिषेक व कनिष्का जख्मी हो गए।हादसा मंगलवार को दोहपर करीब 03:40 बजे हुआ। कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के पुत्र अभिषेक गुप्ता और बहू डॉ. कनिष्का अपनी मर्सिडीज कार से एक्सप्रेसवे से लखनऊ की ओर जा रहे थे। कार खुद अभिषेक चला रहे थे। तिर्वा कट से गुजरते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा गया। तिर्वा कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी पर बहू कनिष्का के परिजन कानपुर से कालेज आ गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस व पुलिस सुरक्षा के साथ लखनऊ रवाना कर दिया गया।