
फाइल फोटो।
झांसी, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। जनपद के कोतवाली क्षेत्र के तलैया मोहल्ला में आज प्रात: उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक मकान के अन्दर से धुआ निकलने के साथ ही कपड़े जलने की दुर्गंध आई। अन्दर जाकर देखा तो एक युवक का शव जल रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक व्यापार करने के लिए मुजफ्फरनगर से झांसी आया था।
मुजफ्फरनगर के शाहपुर निवासी आबिद (29) पुत्र युसुफ मलिक झांसी के बड़ाबाजार में किराए की दुकान लेकर बाम्बे मेकअप बाजार सेल के नाम से कारोबार करता था। वह तलैया मुहल्ले में किराये के मकान में अपने गाव के निवासी नौकर वसीम के साथ रहता था। मकान मालिक ने आज प्रात: लगभग 4.30 बजे आबिद के मकान से धुआं उठते देखा, वहां से कपड़े जलने की दुर्गंध आ रही थी।
उन्होंने यूपी-112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कमरे में एक युवक का शव जल रहा था। यह देखकर पुलिस सन्न रह गयी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जाच में सामने आया कि उसके सिर में भारी चीज से हमला करने के बाद शव को कपड़ों के ढेर से दबाकर जला दिया। घटना के बाद नौकर के फरार होने से उस पर शक गहरा गया है। पुलिस ने मामले की जाच शुरू कर दी है।
घटना के बाद शक के दायरे में आए आरोपी नौकर वसीम की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। बताते हैं कि पुलिस के हाथ में कुछ ऐसे सुराग लगे हैं, जिससे आरोपी तक कानून के हाथ लगभग पहुंच गए हैं। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही घटना के पीछे का राज स्पष्ट हो सकेगा। उधर, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सिर पर चोट के साथ ही शरीर लगभग 45 प्रतिशत जला हुआ बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर का व्यापारी आबिद झांसी में कारोबार करता था। किराए के मकान में वह नौकर वसीम के साथ रहता था। आज सुबह आबिद का अधजला शव मिला है। आरोपी वसीम फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।