
Chitrakoot mine accident file photo
चित्रकूट [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
पत्थर खदान में विस्फोट कराए जाने के बाद पत्थरों को निकालते वक्त पड़ाह का कुछ हिस्सा बुलडोजर (बैकहो लोडर) पर आ गिरा जिसमें चालक राकेश पुत्र लालाराम निवाली गांव तेराबा थाना अतर्रा, बांदा की मौत हो गई। भरतपुर क्षेत्र के घोड़ा पहाड़ पर हादसे के वक्त काफी मजदूर काम कर रहे थे। इससे मजदूरों के भी दबे होने की आशंका है। खदान क्षेत्र को बैरीकेट्स कर पुलिस व खदान कर्मी सावधानी से मलबा हटाने में लगे हैं। हादसा जिस खदान में हुआ वह पत्थर की गहरी खदान बताई जा रही है। मानक से अधिक खदान के बाद भी वहां से पत्थर क्यों निकाला जा रहा था उस पर कोई अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह पहुंच गए।