
Pratapgarh news file photo
प्रतापगढ़ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला को उसके बेटों ने ही पेड़ से बांधकर उसका बाल काट दिया और मुंह पर कालिख पोत दी। यह घटना उस समय हुई जब गांव की पंचायत में दोनों को बुलाया गया था। फिलहाल सूचना मिलते ही कई थानों नों की फोर्स गांव पहुंच गई और 14 लोगों को हिरासत में ले लिया।
हथिगवां का एक व्यक्ति नासिक में रहकर फल का व्यापार करता है। घर पर उसकी पत्नी अपने दो बेटों व एक बेटी के साथ रहती है। गांव के ही एक व्यक्ति से उसकी नजदीक हो गई। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो इसका विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध का असर दोनों पर नहीं पड़ा।
रविवार को पंचायत बुलाई। इसी दौरान महिला के नाबालिग बेटों के साथ मिलकर उसे मारते हुए पेड़ से बांध दिया।उसका बाल काटकर उसके मुख पर कालिख पोत दी। प्रेमी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी, कई थानो की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने गांव से 14 लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी पश्चिमी संजय राय के मुताबिक तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात की गई है।