
Kanwar news file photo
मुज़फ्फरनगर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] हरिद्वार से गंगाजल ला रहे कांवड़िया, 4.5 लाख रुपये के सजाए 500 रके नोट, बाबा के नाम से होगा भंडारा। शिव चौक पहुंची 500 के नोटों से सजी कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे कांवड़िया ने अपनी कांवड़ में 4.5 लाख रुपये के 500-500 के करेंसी नोट चिपकाए हैं। 100 और 200 के नोट भी कांवड़ में लगाए गए हैं। खास बात यह है कि कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद इन नोटों से बाबा के नाम| से भंडारा किया जाएगा।
दिल्ली, शाहदरा का रहने वाला सागर राणा भोला पिछले चार वर्षो से नोटों से बनी कांवड़ ला रहा है। सागर ने 10 -10 रुपये के नोट वाली कांवड़ से शुरुवात की थी। सागर ने बताया कि वह उसके बाद 100 के नोट की कांवड़ लाया फिर 200 के नोट की। इस बार पूरी कांवड़ को 500-500 के नोट से सजा कर लाया। सागर भोले का कहना है की उन्हें कांवड़ की सुरक्षा को लेकर भी कोई फ़िक्र नहीं है सब भोले बाबा संभाल रहे हैं। कांवड़ यात्रा समाप्त कर वह इन नोटों से बाबा का भंडारा करेगा।