
बिजनौर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम इस्लामपुर सादात स्थित बिजलीघर पर जेई से मारपीट की। जेई ने 40 ग्रामीणों के खिलाफ किरतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर सादात में नजीबाबाद बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार की दोपहर दो बजे से बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति नहीं की गई, जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीण बिलबिला उठे। देर रात में ही ग्राम चौगांवा, कबाड़ीवाला, शेखपुर लाला और ढाकी के सैकड़ों ग्रामीण इस्लामपुर सादात बिजलीघर पर इकट्ठा हो गए।
उन्होंने बिजलीघर पर उपस्थित जेई विशाल कुमार सिंह से नौ घंटे से भी अधिक समय से बिजली आपूर्ति बंद होने पर एतराज जताया। जेई विशाल कुमार का विद्युत आपूर्ति ऊपर से बंद होने का जवाब सुन ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया। ग्रामीणों ने बिजलीघर पर जमकर हंगामा किया।
आरोप है कि ग्रामीणों ने जेई के साथ मारपीट की। पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों को शांत किया। देर रात्रि विद्युत आपूर्ति शुरु हो सकी। जेई विशाल कुमार सिंह ने 40 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।