
सांप मारने पर शिव भक्तों ने चौकीदार की जमकर पिटाई की
मुज़फ्फरनगर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] गुरुवार देर रात सांप मारने से आक्रोशित शिव भक्तों ने गुप्ता रिसार्ट के चौकीदार की जमकर पिटाई की। दो थानों की पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह स्थिति को संभाला। इसके बाद कांवड़िए शांत हुए।
बताया गया है कि गुरुवार देर रात गुप्ता रिसार्ट का चौकीदार घर जा रहा था। तभी उसे सड़क पर सांप दिखाई दिया। यह देख उसने सांप को डंडे से मारना शुरू कर दिया। चौकीदार की इस हरकत से शिव भक्त आक्रोशित हो गए और उन्होंने चौकीदार की जमकर पिटाई की। मंसूरपुर और खालापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीं और किसी तरह कांवड़ियों को समझा बुझाकर मामला शांत किया और चौकीदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया, सांप मारने पर शिव भक्त आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने गुप्ता रिसार्ट के चौकीदार की पिटाई कर दी थी, जिसके चलते कुछ देर दिल्ली देहरादून हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था। इस संबंध में अभी किसी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नहीं दी है। घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र की है।