
digital life certificate file photo
बरेली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनरों के लिए अब जीवन प्रमाणन कराना बहुत ही आसान हो गया है। अब जीवन प्रमाणन घर बैठे भी कराया जा सकता है। फेस आथेंटिकेशन टेक्नोलोजी आधारित साफ्टवेयर को पेंशनर के मोबाइल में डाउनलोड करके भी घर में ही जीवन प्रमाण किया जा सकता है।
ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त अनिल कुमार के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनभोगियों को बिना रुके लगातार पेंशन प्राप्ति के लिए प्रत्येक वर्ष एक बार जीवन प्रमाणन कराना होता है। इसके लिए पेंशनर को बैंक, डाकघर, ईपीएफ कार्यालय, सीएससी, जन सुविधा केंद्र जाकर जीवन प्रमाणन करना पड़ता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई है।
इसके लिए फेस आथेंटिकेशन टेक्नोलोजी आधारित साफ्टवेयर को पेंशनर के एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाल करके, जीवन प्रमाणन घर बैठे किया जा सकता है। इसके लिए एंड्राइड फोन और इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए http://www.jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा ईपीएफ कार्यालय के पेंशन हेल्पलाइन नंबर 0581-2510832 और वाट्स-एप हेल्पलाइन नंबर 94106-86028 पर भी संपर्क किया जा सकता है।