
माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीन पर गरीबों का आशियाना
Prayagraj [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] माफिया अतीक अहमद की सरकार में निहित की गई 50 करोड़ की जमीन पर जल्द ही महिला संरक्षण गृह और गरीबों के लिए आशियाना बनकर तैयार होगा।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने इसके लिए पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा और डीएम नवनीत सिंह चहल को पत्र लिखकर माफिया अतीक अहमद की गैंगस्टर एक्ट में कुर्क और हाल में ही राज्य सरकार में निहित की गई जमीन को मुहैया कराने की मांग की है। इसी जमीन पर महिला संरक्षण गृह और पीएम आवास योजना शहरी के लिए उपलब्ध कराने की पत्र में मांग की गई है।
इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाया है। यूपी ही नहीं बल्कि देश का यह किसी माफिया से खाली कराई गई जमीन पर प्रयागराज में बना पहला प्रोजेक्ट है । लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं, जो गरीबों को आवंटित कर दिए गए हैं और लोग उनमें रह भी रहे हैं। इसी तर्ज पर अब माफिया अतीक अहमद की राज्य सरकार में निहित हुई करीब 20 बीघे जमीन पर गरीबों के आवास और महिला संरक्षण गृह बनेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण को जमीन हैंडोवर होने पर डीपीआर तैयार होगा।
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 जुलाई को अपने प्रयागराज दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर महिला संरक्षण गृह व गरीबों के लिए आवास बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करें। सीएम योगी के इस निर्देश के बाद पीडीए ने जमीन मुहैया कराने की मांग की थी।
मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद ने करीब 20 बीघा यानि 2.34 हेक्टेयर जमीन 2015 में राजमिस्त्री हुबलाल के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी। हुबलाल यमुना पार के लालपुर का रहने वाला है। यह जमीन कटहुला गौसपुर में स्थित है| इस जमीन की सरकारी कीमत 12.42 करोड़ रुपए है और बाजार कीमत 50 करोड़ रुपए है।
माफिया अतीक अहमद की अवैध और बेनामी संपत्तियों के खिलाफ जब कार्रवाई शुरू हुई तो हुबलाल खुद पुलिस के सामने आया था। उसने अपने नाम पर अतीक अहमद द्वारा जमीन रजिस्ट्री कराए जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। उसने कहा था कि अतीक अहमद के खौफ के चलते वह रजिस्ट्री से इनकार नहीं कर सका था। लेकिन अब वह यह है जमीन वापस करना चाहता है।