
File Photo
लखनऊ [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीखों के बारे में नई खबरें आ रही हैं। अगस्त महीने में निम्नलिखित तारीखों पर लिखित परीक्षा होगी:
– 23 अगस्त 2024
– 24 अगस्त 2024
– 25 अगस्त 2024
– 30 अगस्त 2024
– 31 अगस्त 2024
यह परीक्षा सिपाही पद के लिए होगी। इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित और आत्मविश्वासी बनाए रखना चाहिए। बता दें कि पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को सीएम् द्वारा निरस्त कर दिए गया था। सूचना के अनुसार 60,244 पदों पर होंगी यूपी पुलिस कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा।
भर्ती बोर्ड ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि परीक्षा रोजाना दो पालियों में कराइ जाएगी , एक पाली में 5 लाख अभ्यार्थी इस परीक्षा मे समल्लित होंगे और पुलिस भर्ती अभ्यार्थियों के लिए यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की नि:शुल्क बस सेवा सरकार की तरफ से दी जाएगी। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को छह महीने के भीतर कराने की घोषणा की थी।