
tv 47 लोगो।
मुरादाबाद, [TV 47 न्यूजनेटवर्क] । जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के युवक ने फोन पर बदायूं के अधिवक्ता को फोन पर राम-राम कहा तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम को नहीं मानता हूं। मैं तो बाबा साहब को मानता हूं और जय भीम कहता हूं। इतना ही नहीं अधिवक्ता ने युवक से फोन पर गाली-गलौज की। मामले में पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी विजेंद्र सिंह ने एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि 19 अप्रैल 2024 को अपने साथी शरद वर्मा, सुरेश पाल, अरविंद मोहन के साथ रात में टहल रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर चौधरी नीरेश अरुण एडवोकेट निवासी शिवपुरी बदायूं व हाल निवासी विकास नगर थाना चंदौसी का फोन आया। फोन अपने पर विजेंद्र सिंह ने अधिवक्ता नीरेश अरुण को राम-राम कहा तो आरोपित नीरेश अरुण भड़क गया और उसने गालियां देना शुरू कर दी।
आरोपित ने कहा कि वह भगवान राम को नहीं मानता और मैं केवल बाबा साहब को मानता हूं। इसलिए मैं जय भीम कहता हूं। इतना ही नहीं अधिवक्ता नीरेश अरुण ने उसे काफी देर तक गालियां दी और भगवान राम को अपमानित किया। विजेंद्र का कहना है कि आरोपित नीरेश ने समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की नीयत से भगवान राम को अपमानित करते हुए अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने पर हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले मुझे व करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इसके बाद वह आरोपित की शिकायत करने के लिए थाना मझोला गया था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई जबकि पीड़ित ने आरोपित की आडियो रिकार्डिंग भी दी थी। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।