
फतेहपुर में हाई वोल्टेेज ड्रामा।
फतेहपुर [TV 47 न्यूजनेटवर्क]। जनपद के किशुनपुर थाने के परान का डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव ससुराल आया युवक, पत्नी से विवाद करने के बाद हाईवोल्टेज टावर लाइन के खंभे में चढ़ गया। इतना ही नहीं इंसुलेटर पर बैठे युवक को नीचे उतारने के लिए काफी दूर तक पत्नी भी चढ़ गई। हालांकि, अधिकारियों ने उसे समझाकर नीचे उतार लिया। शाम छह बजे खंभे पर चढ़े युवक को नीचे उतारने के लिए रात 11 बजे तक आला-अधिकारी मान-मनौव्वल में लगे रहे।
किशुनपुर थाने के संगोलीपुर मड़इयन गांव के रहने वाले 23 वर्षीय पप्पू निषाद की परान का डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में ससुराल है। मंगलवार को वह ससुराल आया, जहां पत्नी से मायके जाने की बात पर झगड़ा हो गया। बताते हैं तीन दिन पहले भी वह पत्नी से विवाद कर चुका है। पत्नी से विवाद के बाद पप्पू शाम छह बजे बाहर निकल गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने पत्नी को जाकर बताया कि उसका पति इटरौरा गांव के पास से होकर हाईवोल्टेज टावर लाइन के खंभे में चढ़ रहा है। पत्नी व अन्य रिश्तेदार कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गए। युवक, टावर लाइन के इंसुलेटर पर जाकर बैठ गया।
वहीं से उसने पत्नी व रिश्तेदारों को गाली-गलौज शुरू कर दिया। रात आठ बजे तक एडीएम वित्त एवं राजस्व अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार जगदीश सिंह, सीओ ब्रजमोहन राय, प्रभारी निरीक्षक किशुनपुर हेमंत मिश्र, चौकी इंचार्ज विजयीपुर व पहाड़पुर तथा दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। टावर लाइन के खंभे पर बैठे युवक को बीते पांच घंटे से नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
खंभे पर हाईवोल्टेज करंट होने के कारण दमकल कर्मियों ने भी ऊंचाई पर चढ़ने से हाथ खड़े कर दिए। अधिकारी, टावर लाइन को मिर्जापुर से बंद कराने की बात कर रहे हैं। हालांकि रात पौने 11 बजे तक इस संबंध में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है। अंधेरे से निपटने के लिए मौके पर जनरेटर व हाईमास्ट लाइटें लगवाई जा रही हैं।
- जिस रास्ते से युवक ऊपर चढ़ा है, उससे नीचे उतरने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। वर्षा के कारण संभव है कि हवाई करंट आ रहा हो। पावर ग्रिड की लाइनें हैं, किस सब स्टेशन को जा रही है, यह पता करने के बाद ही इसे जिला प्रशासन के माध्यम से बंद कराया जा सकता है। – दीपक कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी बिजली विभाग