
फाइल फोटो।
प्रयागराज [TV 47 न्यूजनेटवर्क]। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। 19 दिसंबर 2023 को एक ही गांव की नसबंदी करने वाली दो महिलाएं महिलाएं गर्भवती हो गई हैं। नसबंदी कराने वाली गर्भवती महिला अपने गांव की आशा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पहुंचकर अधीक्षक से मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक कंचन पत्नी अनिल निवासी संसारपुर थाना कोरांव व गुड़िया पत्नी संजय निवासी संसारपुर थाना कोरांव दोनों ने नसबंदी कराई थी। दोनों महिलाएं गर्भवती हो गई हैं। कंचन अपने गांव की आशा के साथ सोमवार को सीएचसी पहुंचकर अधीक्षक से मामले की शिकायत दर्ज कराई। नसबंदी कराने के बाद गर्भवती हुई महिला नसबंदी करने वाले सर्जन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
संसारपुर गांव की आशा ने बताया कि जिस सर्जन के द्वारा इस समय नसबंदी का ऑपरेशन किया जा रहा है। वे कंप्यूटर से भी तेज काम करते हैं। आशा ने बताया कि 2006 से मैं काम कर रही हूं। इस तरह के केस कभी सामने नहीं आए। लेकिन एक साल से जिस भी सर्जन के द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है वे मनमाने तरीके से ऑपरेशन कर रहे हैं। जिससे नसबंदी के बाद भी पॉजिटिव केस मिलने शुरू हो गए हैं। आशा व गर्भवती महिलाओं ने प्रकरण की गंभीरता से जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।