
सेंट्रल जेल नैनी । फाइल फोटो।
प्रयागराज [TV 47 न्यूजनेटवर्क ] : नैनी सेंट्रल जेल की ऊंची दीवार फांदकर सिद्धदोष बंदी कालीचरण उर्फ बऊवा फरार हो गया है। उसके भागने की खबर से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है। महोबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पसवारा मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय कालीचरण ऊर्फ बऊवा पुत्र मुल्लू को किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सजा मिली है।
उसे 26 जुलाई 2023 को महोबा की अदालत ने 20 साल की सजा और 32 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई थी। नौ मार्च 2024 को उसे सेंट्रल जेल नैनी से निरुद्ध किया गया। शनिवार को उसे बाग कमान (खेत में निराई गुणाई) के लिए भेजा गया था। इसी बीच वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर करीब 20 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया। रविवार को कारापाल अंजनी गुप्ता ने बंदी के फरार होने का मुकदमा नैनी थाने में दर्ज कराया।