
विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिंह । फाइल फोटो।
प्रयागराज [अवलोकिता सिंंह ] । पिछले दो दिन से विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिंह प्रयागराज में थे। इस दौरान TV 47 से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि विधान परिषद का नया सत्र सोमवार दिनांक 29 जुलाई 2024 को प्रारंभ होगा और 31 जुलाई 2024 तक चलेगा।
बता दें कि वह कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ( नंदी ) के सुपुत्र के प्रीतिभोज में शामिल होने प्रयागराज आये हुए हैं। इस दौरान शुक्रवार शाम दिनांक 20 जुलाई 2024 को शहीद चंद्र शेखर आज़ाद पार्क में उन्होंने वनविभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और अपने हाथों से वृक्ष रोपे। आज दोपहर कुंवर मानवेन्द्र सिंह अलोपीबाग, प्रयागराज में अपने बचपन के सखा और स्कूल के मित्र योगमाया प्रताप सिंह के घर पहुंचे और कुशल छेम पूछा।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मैं 2002 से 2004 के बीच प्रोटेम स्पीकर रह चुका हूं। मिलजुल कर सदन की कार्यवाही चलाना मुझे अच्छी तरह से आता है। उन्होंने कहा कि सभापति का काम होता है कि विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण हो और सरकार के कामकाज में भी बाधा नहीं आए। इस जिम्मेदारी को निभाना मैं बखूबी जानता हूं।
आखिर कौन हैं कुंवर मानवेंद्र सिंह
- कुंवर मानवेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। अपने शुरुआती दिनों से ही वह संघ और विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं।
- 1985 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए। तीन बार विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुने गए। कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में वह प्रदेश सरकार के लघु जल विद्युत निगम के पूर्व अध्यक्ष रहे। 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको बुंदेलखंड विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- 21 जनवरी, 2021 को, वे उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 11 अन्य उम्मीदवारों के साथ निर्विरोध चुने गए, वह पहले मई 2002 से अगस्त 2004 तक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुके थे। वह अगस्त, 2004 से 5 मई 2006 तक उपसभापति विधान परिषद के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।