
File Photo
अमरोहा [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] जनपद में एकतरफ़ा प्रेम के चलते युवती की शादी तय होने के बाद गुस्साए छात्र ने घर आकर पहले छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने घर जाकर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। यह घटना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
बता दें कि तीन दिन पहले ही युवती के स्वजन ने गोद भराई की रस्म पूरी की थी। कांठ रोड पर स्थित इस गांव में रहने वाले किसान के परिवार में पत्नी, तीन बेटी व एक बेटा हैं। दूसरे नंबर की 20 वर्षीय बेटी ने बीते साल ही स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।
आरोप है कि जनपद मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र के गांव पैगंबरपुर निवासी किसान तेजपाल सिंह का बेटा आयुष उर्फ चाहत किसान की दूसरे नंबर की बेटी को काफी समय से एकतरफ़ा प्रेम करता था।
आयुष मुरादाबाद के एक पालिटेक्निक कालेज का छात्र था। चूंकि दोनों गांव का फासला अधिक नहीं है, लिहाजा अक्सर वह युवती के पीछे आता था। चर्चा है कि दोनों के बीच बातचीत भी होती थी। परंतु हाल ही में युवती के स्वजन ने उसका रिश्ता जनपद बिजनौर के एक गांव में तय कर दिया था।
तीन दिन पहले गोद भराई की रस्म भी पूरी कर ली गई थी तथा नवंबर में शादी होनी थी। आरोप है कि इसकी जानकारी मिलने पर आयुष गुरुवार दोपहर युवती के गांव पहुंचा तथा वहां घर के बाहर धमकी देकर भी गया था। हालांकि स्वजन ने युवती से इस बारे में पूछा था तो उसने स्पष्ट मना कर दिया तथा उनके द्वारा तय किए गए रिश्ते को रजामंदी दे दी थी।
गुरुवार शाम आयुष फिर से गांव पहुंचा। युवती जब किसी काम से घर से बाहर निकली तो उसने जंगल की तरफ मौका पाकर युवती के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आयुष घर भाग गया तथा अपने घेर में खुद को भी सिर में गोली मारकर जान दे दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ अभिषेक यादव व प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह गांव पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि कांठ पुलिस ने भी आयुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम अमरोहा में तो छात्र के शव का पोस्टमार्टम मुरादाबाद में कराया जा रहा है। स्वजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में एकतरफ़ा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। छात्र युवती की शादी तय होने से नाराज था। मामले की जांच की जा रही है।
प्रेम के चलते युवती की शादी तय होने के बाद गुस्साए छात्र ने घर आकर पहले छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी।बाद में अपने घर जाकर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। तीन दिन पहले ही युवती के स्वजन ने गोद भराई की रस्म पूरी की थी। देर रात तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी थी।