
आरोपित अनिरुद्ध पांडेय !
प्रयागराज [TV 47 न्यूजनेटवर्क]। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक्स हैंडल पर धमकी भरा पोस्ट होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और फिर आरोपित अनिरुद्ध पांडेय खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सरायइनायत के मलांवा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है और एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है। पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किया, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगें। हालांकि, सीएम योगी को इससे पहले कई मौकों पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
पूछताछ में निकला सच ….
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि अभियुक्त ने बुधवार देर रात धमकी भरी पोस्ट की थी। पूछताछ में अभियुक्त ने कहा कि वह धमकी देकर फेमस होना चाहता था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। उसने अपने अकाउंट पर लिखा कि योगी को वह पांच दिन के भीतर बम से उड़ा देगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, प्रयागराज पुलिस की साइबल सेल एक्टिव हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम लगाई गई थी। उसके लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली।
कई बार मिल चुकी है योगी को धमकी
- बता दें कि कुछ महीने पहले प्रयागराज के एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसका वीडियो वायरल होते ही खलबली मच गई थी। युवक की पहचान शमीम उर्फ बबलू के रूप में हुई थी।
- इसी वर्ष मार्च में लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में योगी को धमकी देने का फोन आया था। यह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया था। इसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत धमकी वाले नंबर की शिकायत दर्ज कराई थी।