
फाइल फोटो ।
प्रयागराज [TV 47 न्यूजनेटवर्क] । गौसपुर कटहुला में माफिया अतीक की बेनामी 25 बीघा जमीन अब सरकारी हो गई है। इस जमीन को माफिया अतीक ने वर्ष 2015 में राजमिस्त्री हुबलाल के नाम लिया था। गत वर्ष इसे कुर्क किया गया था। बता दें कि माफिया अतीक अहमद की मौत को एक साल से ऊपर का समय बीत चुका है। मौत के एक साल बाद भी उसकी बेनामी संपत्तियां मिल रही हैं।
मामले को जिला न्यायालय की गैंगेस्टर कोर्ट में भेजा गया
यह संपत्ति एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में है, संपत्ति को चिह्नित करते हुए कुर्क करने के बाद पत्रावली पुलिस कमिश्नर कोर्ट भेजी गई जहां सुनवाई होने के बाद मामले को जिला न्यायालय की गैंगेस्टर कोर्ट में भेजा गया। गैंगेस्टर कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर के कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए पूरी संपत्ति को सरकार में निहित करने को आदेश जारी किया है। जमीन की सरकारी कीमत करीब 12.5 करोड़ है जबकि बाजारू कीमत करीब 50 करोड़ आंकी गई है।
पिछले साल 15 अप्रैल को हुई थी अतीक की हत्या
बता दें कि पुलिस ने अब तक अतीक अहमद की करोड़ों की कई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया है। पुलिस ने नोएडा में अतीक अहमद का करोड़ों का आलीशान मकान मन्नत को कुर्क किया गया है। एक राजमिस्त्री के नाम की गई 12 करोड़ की जमीन भी कुर्क की गई है, जबकि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम बंगाल होटल के पास मिली बेशकीमती जमीन भी कुर्क करने की तैयारी है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 23 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।