
80 MLD TTP plant inaugurated in Noida, dirty sewerage water will be used
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ] महाप्रबन्धक (जल) की उपस्थिति में गुरुवार शाम को सेक्टर-123 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में टीटीपी (टरशरी ट्रीटमेंट प्लांट ) का शुभांरभ किया गया। इसकी क्षमता 80 एमएलडी है। इसकी शुरुआत सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम ने की। इस टीटीपी के निर्माण के पश्चात शोधित जल के गंदेपन की प्रकृति को काफी कम किया जा सकेगा।
जिसके फलस्वरूप इसका टोटल सस्पेंड सॉलिड्स और फेकल कालिफार्म की मात्रा को मानक के अनुरूप नियंत्रण किया जाना संभव हो सकेगा। यह टीटीपी फाइबर तकनीक पर अधारित है। इसके फलस्वरूप शोधित सीवेज जल की गुणवत्ता में मानक जैसे सीओडी, बीओडी और फेकल की मात्रा और अधिक नियंत्रित कर सकेगा। साथ ही इको सिस्टम के अनुरूप सभी प्रकार से एनजीटी के दिशा निर्देशों के क्रम में उपचारित किया जा सकेगा।
वर्तमान में इस प्लांट से 10-12 एमएलडी शोधित जल का उपयोग सेक्टर-69, 70, 71, 121, 122 एवं 123 के पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट में किया जा रहा है। आगामी एक साल में लगभग 18-20 एमएलडी जल का प्रयोग सेक्टर 74, 76, 77, 78, 79, 115, 116, 117 में किया जाएगा। यहां इस पानी की सप्लाई के लिए लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।
इसी परिसर से भविष्य में एनटीपीसी दादरी को भी शोधित जल सप्लाई किया जाएगा। ये जल टावर में कूलिंग के लिए होगा। बता दे इससे पहले प्राधिकरण ने सेक्टर-54 एसटीपी में टीटीपी प्लांट का शुभांरभ किया था। वहां से शोधित जल का प्रयोग सेक्टर-54 वेटलैंड में किया जा रहा है।