
नोएडा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी विशटाउन क्लासिक सोसायटी में बी-6 टावर में लिफ्ट अटकने से 52 वर्षीय सरिता सिन्हा लगभग 90 मिनट तक फंसी रही। लिफ्ट में बंद महिला का बुरा हाल हो गया। काफी देर तक शोर मचाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा।
बी-6 टावर के प्रतिनिधि व सरिता सिन्हा के पड़ोसी डीएस मेहरा ने बताया कि वह दूसरे तल से सातवें तल पर जाने के लिए छह बजकर 38 मिनट पर निकली थीं और आठ बजे तक फंसी रहीं। वहीं, अलार्म बजाने पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। लिफ्ट मेंटेनेंस टीम को सूचना दी गई, लेकिन टेक्नीशियन लगभग एक घंटे बाद पहुंचा।
घनेंद्र राज सारस्वत ने उठाए सवाल
सोसायटी निवासी घनेन्द्र राज सारस्वत ने बताया कि वह बी टॉवर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को मेरी 61 वर्षीय बुजुर्ग माता जी सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर से 14वीं मंजिल अपने घर आ रही थी। दोपहर करीब दो बजे के बीच तभी अचानक लिफ्ट अटक गई।
अचानक लाइट जाने के कारण लिफ्ट में फंसी मेरी मां छठवीं मंजिल पर रुक गई। लिफ्ट के अंदर लगे इमरजेंसी बटन की भी मदद ली, लेकिन इन सब चीजों भी से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। आखिर में मां ने मुझे फोन किया। उस समय मैं ऑफिस में था। इस सोसायटी में अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं।
यह भी पढ़ें : नोएडा में गंदगी मिलने पर लगा 11 लाख का जुर्माना, एसीईओ ने किया निरीक्षण