
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
मेरठ [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] बदमाशों ने बुधवार रात धागा कारोबारी शादाब की दुकान और मकान पर धावा बोल दिया। पूरे परिवार को बंधक बनाकर दो घंटे तक पूरा घर खंगाला और आभूषण व नगदी समेत 40 लाख की डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए। शादाब सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार हैं।
जाकिर कालोनी चौकी के पास उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब का मकान है। घर में ही धागे की दुकान है, जिस पर शादाब का बेटा अरहम बैठा था। शादाब के मुताबिक, रात साढ़े 10 बजे चार बाइक पर आए सात बदमाश दुकान पर पहुंचे और शटर गिरा दिया। अरहम को गन प्वाइंट पर लेकर घर के अंदर प्रवेश कर गए। घर के ग्राउंड फ्लोर पर धागा भरा हुआ है। प्रथम फ्लोर पर परिवार के लोग रहते हैं। बदमाशों ने अरहम के बाद शादाब को भी गनप्वाइंट पर लिया। उसके बाद शादाब की पत्नी शबाना, पिता मकसूद, मां सईदा, बेटी दीमिया और अलीजा, भाई शाह फैसल उसकी पत्नी अरसी और दो बच्चों को एक कमरे में बंधक बना लिया। शादाब से सभी अलमारी की चाबी लेकर दो घंटे तक घर के अंदर रहे। आभूषण व नगदी समेटकर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए करीब साढ़े 12 बजे फरार हो गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाया। पड़ोसियों ने कमरे का गेट खोला। शादाब के मुताबिक बदमाश आभूषण व नगदी समेत 40 लाख का माल ले गए। पीडि़त जाकिर कालोनी चौकी पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। लोहियानगर इंस्पेक्टर संजय पांडेय, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे सपा विधायक रफीक अंसारी ने बताया कि शादाब उनके समधी के समधी हैं। रफीक ने घटना के राजफाश को लेकर एसपी सिटी से बात की।
आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी ने कहा “धागा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की बाइक के नंबरों व उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।”