
फाइल फोटो।
अमरोहा, [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] रेलवे में तैनात इंजीनियर के घर से सवा लाख की नकदी व लगभग 10 लाख के जेवरात चोरी कर लिए गए।
मामला देहात थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कालोनी का है। यहां रहने वाले कुलदीप सिंह डीआरएम कार्यालय मुरादाबाद में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी रितू संविलियन विद्यालय गुलड़िया में प्रधानाध्यापक हैं। 27 सितंबर को उन्होंने अलमारी में देखा तो उसमें रखे रुपये व जेवरात ग़ायब थे।
अपने बेटे से जानकारी की तो उसने बताया कि 26 सितंबर को उसका दोस्त हर्ष कुमार व कार्तिक यादव घर आए थे। आरोप है कि कार्तिक ने ही नकदी व जेवरात चोरी कर सत्कार ज्वैलर्स के मालिक विशाल वर्मा को बेचे हैं। देहात थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।